भले तुम एक बच्चे की माँ हो मग़र मेरे लिए तुम अब भी ज़बाँ हो।
मोहब्बत का समन्दर हो तुम मेरे साँसों में बसने वाली हवा हो।

मैं चाहता रहूँगा तब तक तुम्हें जब तक ज़िन्दगी साथ नहीं छोड़ देती,
क्यूंकि तुम ही मेरी पहली साथी और तुम ही मेरी आंखिरी हमनवां हो।

©Musickingrk

#musickingrk #writermusickingrk #lifequotes #inspiration #quote #poetrylovers #quotelover #shayari #shayarilover #lovequotes #emotions #motivational #motivation #love #quotebyme #pyarkeliyedolafj #likhawat #writer #author #[38] #shayar #dailypost #[41]

image