इन जानवरों को भी जीने का आधिकार और इन्हें भी जमीन चाहिए।
जहाँ भी ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा है हमें सिर्फ गाटा संख्या बताएं.. हमने इन जमीनों को खाली कराने का जिम्मा उठाया है.. जो लोकसेवक इन जमीनों पर कब्जा कराने का जिम्मेदार है वो सीधे खाली कराएं और कब्जा खसरे में दर्ज कर संबंधित कब्जाधारियों पर कानूनी कार्यवाही करें अन्यथा धारा 166 a के तहत लोकसेवक द्वारा इस कृत्य पर FIR दर्ज होगी।
आप सभी से विनम्र निवेदन है कि गौवंश के हित में हर कोई जिम्मेदार नागरिक ग्राम समाज को कब्जा मुक्त कराने में मदद करे। सिर्फ गाटा संख्या व अपने गाँव का नाम बताने का कष्ट करें।
बाबा

Мне нравится
Комментарий
Перепост