जय भीम जय संविधान बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शत शत नमन तेरे वजूद से मिली है हमें शोहरत हमारा जिक्र ही कंहा था तेरे संविधान से पहले विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को एक सूत्र में पिरोने के लिए देश को प्रगतिशील संविधान देने वाले बाबासाहेब अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें स्मरणपूर्ण नमन।
#BabaSahebAmbedkarजय भीम नमो बुद्धाय