#Astronomy #Astrology
शोधकर्ता यह कहते आए हैं कि पृथ्वी वास्तव में एक ग्रह न होकर दो ग्रहों के विलय का प्रतिफल है यानि यह दो ग्रहों का सम्मिश्रण है। शोधकर्ताओं के बनाए आधुनिक अनुकरण और साथ ही चंद्रमा के नमूनों पर हुए अध्ययन भी अब इस तथ्य की पुष्टि करने लगे हैं।
वैदिक ज्योतिष भी अपने ढंग से इस तथ्य की ओर संकेत करता रहा है। यही तथ्य कई महत्वपूर्ण ज्योतिषीय धारणाओं का आधार भी बना है।
Blog👉 https://bit.ly/364NhZ4