#astronomy
बेन्नू ऐस्टरॉइड के धरती से टकराने की संभावना को लेकर नया अनुमान यह है कि साल 2300 तक इसकी आशंका 1,750 में से एक है। वैज्ञानिकों अनुसार 24 सितंबर, 2182 का दिन विनाशकारी सिद्ध हो सकता है। हालांकि, बेन्नू से टक्कर की संभावना केवल 0.037 प्रतिशत है। इससे पूर्व सप्ताह के आरंभ में नासा ने कहा था कि बेन्नू ऐस्टरॉइड, जो न्यूयॉर्क में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग जितना बड़ा है, पृथ्वी से टकरा सकता है।
Gefällt mir
Kommentar
Teilen